खेल के तीनों प्रारूपों में विराट कोहली ने दबदबा बनायाद क्रिकेटर मैगजीन ने 50 क्रिकेटरों की सूची तैयार की है

पिछले कुछ वर्षों से खेल के तीनों प्रारूपों में समान रूप से दबदबा बनाए रखने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मशहूर मैगजीन 'द क्रिकेटर' ने पिछले एक दशक का बेस्ट क्रिकेटर चुना है. मैगजीन ने पिछले दस वर्षों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 50 क्रिकेटरों की सूची तैयार की है जिसमें पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटर शामिल हैं.


भारत से कोहली के अलावा इस सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (14वें), वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (15वें), वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (35वें), ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (36वें) और महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज मिताली राज (40) शामिल हैं.


मैगजीन ने कोहली के बारे में लिखा है, 'दशक के बेस्ट खिलाड़ी के लिए भारतीय कप्तान सर्वसम्मत चयन था. विराट कोहली ने इस दशक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सर्वाधिक 20,960 रन बनाए.' सर्वाधिक रन बनाने