नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. इसी वजह से आज लखनऊ में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. लखनऊ प्रशासन ने पूरे शहर को 32 सेक्टरों में बांट दिया है, जिसके तहत हालात पर नज़र रखी जाएगी. गुरुवार को लखनऊ में हुई हिंसा में पुलिस ने कार्रवाई की है, अभी तक 150 को गिरफ्तार किया गया है जबकि 19 FIR दर्ज की गई हैं.
शुक्रवार को लखनऊ प्रशासन ने इलाके को 32 सेक्टरों में बांटा, इनकी जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट को दी गई है. यहां क्षेत्रों में पुलिस, फोर्स की तैनाती की गई है. ताकि हालात को काबू में किया जा सके. इसके साथ ही लखनऊ की पुलिस मस्जिदों के इमामों से बात करेगी, ताकि शांति रखी जा सके.
आपको बता दें कि गुरुवार को ही लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल हिंसक हो गया था. हसनगंज क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की, गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. पुलिस की ओर से लखनऊ में धारा 144 लगाई गई है, साथ ही 21 दिसंबर तक इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है.