CAA पर यूरोपीय संसद में भारत की कूटनीतिक जीत, प्रस्ताव पर टली वोटिंग

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर भारत को कूटनीतिक सफलता मिली है. यूरोपीय संसद में CAA पर अब 31 मार्च को वोटिंग होगी. पहले ये वोटिंग गुरुवार को होने वाली थी. यूरोपीय संसद में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है. यूरोपीय सांसदों ने बुधवार को सीएए के खिलाफ पेश होने वाले संयुक्त प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है. दरअसल, बिजनेस एजेंडा के क्रम में दो वोट थे. पहला प्रस्ताव को वापस लेने को लेकर था. इसके पक्ष में 356 वोट पड़े और विरोध में 111 वोट डाले गए. वहीं दूसरा प्रस्ताव वोटिंग 2 मार्च को करने पर था. इसके पक्ष में 271 और विरोध में 199 वोट पड़े.