चीन से फैले कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में दिख रहा है. भारत, अमेरिका समेत कई बड़े देश इस वायरस से प्रभावित हो रहे हैं और बचने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. यूनाइटेड किंगडम की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज़ ने चीन से जुड़ी सभी फ्लाइट सर्विस पर रोक लगा दी है. बुधवार को ब्रिटिश एयरवेज़ ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
कंपनी की ओर से एक एडवाइज़री जारी कर बताया गया है कि विदेश मंत्रालय की सलाह पर काम करते हुए हमने चीन से जुड़ी सभी फ्लाइट्स पर तत्काल के लिए रोक लगा दी है. लंदन एयरपोर्ट पर मुख्य रूप से चीन के शंघाई और बीजिंग से फ्लाइट्स आती हैं, जिन्हें अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है.