Delhi Elections 2020: तेजिंदर बग्गा का विवादित बयान- चुनाव नतीजे आते ही शाहीन बाग पर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

दिल्ली के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हरिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने गुरुवार को फिर विवादित बयान दिया. तेजिंदर बग्गा ने लिखा कि शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते ही सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.


गुरुवार दोपहर को बीजेपी नेता ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘शाहीन बाग समर्थकों द्वारा कल जंतर मंतर से कहा गया कि भारतीय सेना अपने लोगों को मारती है, भारतीय सेना की तुलना पाकिस्तानी सेना से की जा रही है. शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.’