कोरोना वायरस का दुनियाभर में असर

कोरोना वायरस का असर भारत में भी दिख रहा है और अभी तक दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर समेत अन्य शहरों में कुछ संदिग्ध सामने आए हैं. इन संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जांच की जा रही है. इसके अलावा भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है और कई तरह के स्कैन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से लोगों में दहशत, 6 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती


भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से चीन में फंसे दो सौ से अधिक छात्रों को निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. विदेश मंत्रालय की ओर से एक स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया जा रहा है, एयर इंडिया की फ्लाइट चीन से लोगों को भारत वापस लाएगी.