देश में कोरोना वायरस से चौथी मौत, पंजाब में मरीज ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस से देश में एक और मौत हो गई है, जिसके बाद इस महामारी से अब तक 4 लोगों की जान चुकी है. चौथी मौत पंजाब में हुई है. वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है, जिनमें से 4 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. यहां पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है.


इससे पहले तीसरी मौत मंगलवार को मुंबई में हुई थी. मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के शख्स ने दम तोड़ा था.कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी. इसके कुछ बाद ही दिल्ली में एक महिला की मौत हुई थी. वह अपने बेटे के संपर्क में आने के बाद कोरोना से पीड़ित हुई थी.



उधर, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हाल ही में उसकी बहन दुबई से आई थी. उसकी बहन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है. तबरेज नाम के शख्स को राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया है. यह शख्स सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में भी शामिल रहा है.


ये भी पढ़ें- अटकलों पर पीएमओ की सफाई- पीएम मोदी नहीं करेंगे लॉकडाउन का ऐलान









वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई तरह की अफवाहें भी फैलने लगी हैं. अफवाह इस बात की भी है कि पीएम मोदी रात 8 बजे लॉकडाउन का ऐलान करेंगे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधन के दौरान लॉकडाउन का ऐलान नहीं करेंगे. लॉकडाउन की खबरें गलत हैं. लॉकडाउन की अफवाहों के जरिए पैनिक पैदा करने की अनावश्यक कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- कोरोना पर अच्छी खबर, भारत में कम्युनिटी में वायरस फैलने के सबूत नहीं, रिजल्ट निगेटिव


पीएमओ ने कहा है कि इससे जुड़ी आ रही खबरें निराधार है और इससे अनावश्यक रूप से लोगों के मन में दहशत पैदा होगा. पीएमओ ने कहा कि इस नाजुक वक्त में अफवाह और अटकलों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.